Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP announced 6 mayor candidates including Kiran from Haridwar ticket in Kotdwar and other municipal corporpation
BJP ने हरिद्वार से किरन सहित 6 मेयर प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानिए कोटद्वार सहित अन्य नगर निगम में किसे दिया टिकट
- उत्तराखंड बीजेपी ने 6 मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। रविवार दोपहर को जारी सूची में हरिद्वार निगम से किरन जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय को टिकट दिया है।
Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 02:25 PM

उत्तराखंड बीजेपी ने 6 मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। रविवार दोपहर को जारी सूची में हरिद्वार निगम से किरन जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय को टिकट दिया है। जबकि, कोटद्वार नगर निगम शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ नगर निगम कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा नगर निगम में अजय वर्मा और रुद्रपुर नगर निगम में विकास शर्मा को टिकट है।
जबकि, देहरादून, हल्द्वानी समेत समेत पांच महापौर प्रत्याशियों की घोषणा शाम तक होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।