Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Big relief for those who go to government hospitals treatment will not be expensive every year

सरकारी अस्पताल में जाने वालों को बड़ी राहत, हर साल अब महंगा नहीं होगा इलाज

  • राज्य में अभी तक प्रत्येक वर्ष सरकारी अस्पतालों में इलाज की दर 10 फीसदी बढ़ जाती थी। वित्त विभाग की ओर से पूर्व में इस संदर्भ में आदेश किए गए थे। लेकिन इस साल सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दर को एक समान करने का निर्णय लिया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी अस्पताल में जाने वालों को बड़ी राहत, हर साल अब महंगा नहीं होगा इलाज

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नए साल पर इलाज महंगा नहीं होगा। राज्य सरकार ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए प्रति वर्ष इलाज की दरों में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की व्यवस्था समाप्त कर दी है।

राज्य में अभी तक प्रत्येक वर्ष सरकारी अस्पतालों में इलाज की दर 10 फीसदी बढ़ जाती थी। वित्त विभाग की ओर से पूर्व में इस संदर्भ में आदेश किए गए थे। लेकिन इस साल सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दर को एक समान करने का निर्णय लिया है।

सरकारी अस्पतालों के संदर्भ में आदेश जारी हो गए हैं, जबकि मेडिकल कॉलेजों के लिए आदेश होने वाले हैं। ऐसे में अब अस्पतालों में हर साल इलाज की दर बढ़ने की समस्या समाप्त हो गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में समान दर की व्यवस्था लागू होने के बाद अब हर साल इलाज की दरों में 10 फीसदी इजाफे की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। इसके बाद अब नई व्यवस्था के तहत अस्पताल की दरों को तीन साल के बाद रिवाइज किया जाएगा।

तीन साल में होगा बदलाव

अब तीन साल में सरकार अस्पतालों में इलाज की दरों की समीक्षा करेगी और उसके बाद ही दर बढ़ाने के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। पहले वित्त विभाग के आदेश के तहत स्वयं ही नए साल में दरें बढ़ जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें