Youth Congress Announces Organizational Elections in Uttarakhand for 18-35 Age Group नेता चुनो, नेता बनो, उत्तराखंड की आवाज बनो, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsYouth Congress Announces Organizational Elections in Uttarakhand for 18-35 Age Group

नेता चुनो, नेता बनो, उत्तराखंड की आवाज बनो

भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है, जो ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर होंगे। 18 से 35 वर्ष के कर्मठ युवाओं से आगे आने की अपील की गई है। यह चुनाव पारदर्शिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 8 Oct 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
नेता चुनो, नेता बनो, उत्तराखंड की आवाज बनो

भारतीय युवा कांग्रेस ने जिला समन्वयक नरेंद्र यादव ने कहा कि यूथ कांग्रेस की उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव की घोषण की गई है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे। इसके लिए कर्मठ, ईमानदार युवाओं से आगे आने की अपील की गई है। नेता चुनो, नेता बनो, उत्तरखंड की आवाज बनो का नारा संगठन ने दिया है। यह बात उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्हांने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है।

यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। यह प्रक्रिया भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी है। इसके अलावा युवा कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य होगी। इस अभियान को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकतांत्रिक और युवावादी सोच से दिशा मिली है। जब वे भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रभारी थे, तब उन्होंने संगठन में आंतरिक लोकतंत्र को मजबूती से स्थापित करने की नींव रखी थी। इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से ईमानदार, कर्मठ एवं समर्पित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोकुल परिहार, मुन्ना पांडेय आदि मोजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।