ब्रेकरी में काम करने वाला युवक झुलसा
विजयपुर स्थित एक ब्रेकरी में काम करने वाला 30 वर्षीय युवक गोकुल साह संदिग्ध हालत में झुलस गया। उसे सीएचसी कांडा और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉ. वीके गुप्ता के अनुसार, युवक 40 प्रतिशत तक झुलसा...

तहसील के विजयपुर स्थित एक ब्रेकरी में काम करने वाला युवक संदिग्ध हालत में झुलस गया। ब्रेकरी स्वामी व अन्य लोग उसे सीएचसी कांडा ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय गोकुल साह पुत्र स्व. पूरन साह निवासी देवतोली अल्मोड़ा यहां विजयपुर स्थित एक ब्रेकरी में काम करता है। शुक्रवार अपराह्न एक बजे वह काम करते समय झुलस गया। घटना के बाद उसे सीएचसी कांडा ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मरीज को भर्ती किया गया। डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि युवक 40 प्रतिशत तक झुलसा हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ब्रेकरी संचालक गुलशन चंदोला का कहना है कि युवक आग सेकते समय झुलस गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।