ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपेड़ की टहनी लगने से मजदूर की मौत

पेड़ की टहनी लगने से मजदूर की मौत

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत देवलचौरा में पेड़ काटते समय एक मजदूर पेड़ की टहनी की चपेट में आ गया। उसके सिर से अधिक रक्त बह रहा...

पेड़ की टहनी लगने से मजदूर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 08 Dec 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत देवलचौरा में पेड़ काटते समय एक मजदूर पेड़ की टहनी की चपेट में आ गया। उसके सिर से अधिक रक्त बह रहा था। साथ में कार्य कर रहे लोग उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 36 साल सफदर अली लकड़ी कटान और चीरान का काम करता है। बुधवार को वह एक पेड़ काटने के लिए देवलचौरा गया था। पेड़ काटते समय पेड़ की एक टहनी उसके सिर पर लग गई और सिर पर गहरा जख्म हो गया। साथ में कार्य कर रहे अन्य लोग उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें