ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरहम सब राजपाठ छोड़केर वन को जाते हैं...

हम सब राजपाठ छोड़केर वन को जाते हैं...

धरमघर। संवाददाता रामलीला कमेटी पचार, किड़ई (रंगीली नाकुरी) के तत्वावधान में यहां आयोजित रामलीला...

हम सब राजपाठ छोड़केर वन को जाते हैं...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 01 Nov 2022 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

धरमघर। संवाददाता

रामलीला कमेटी पचार, किड़ई (रंगीली नाकुरी) के तत्वावधान में यहां आयोजित रामलीला मंचन जारी है। सोमवार की रात जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में बने मंच में राम वनवास, सुमंत विलाप तथा केवट द्वारा राम को अपनी नाव में बैठाकर नदी पार करना आदि का मंचन किया गया। मंच पर जैसे ही राम, लक्ष्मण तथा सीता ने जैसे ही हम सब राज पाठ छोड़कर वन को जाते हैं चौपाई शुरू की रामलीला देखने पहुंचे अधिकतर दर्शकों की आंखे नम हो गईं। कई महिलाएं सिसक-सिसक कर रोने लगी। इस मौके पर व्यवस्थापक कैलाश पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, दीनदयाल पांडेय, प्रकाश पांडेय, नवीन पांडेय, चंद्र सिंह चौहान, गणेश चंद्र पांडेय, ललित पांडेय, टेक चंद्र पांडेय, जगदीश पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन धन सिंह भौर्याल, गणेश राठौर व गणेश पांडेय ने किया। हारमोनियम पर मदन पांडेय तथा तबले पर संगत शेखर पांडेय ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें