ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरडामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीण भड़के

डामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीण भड़के

भंतोला-ऐराड़ी सड़क में 11 वर्ष बाद भी डामरीकरण नहीं हो सका है। इससे विभाग की कार्यशैली की भी पोल खुल गई...

डामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीण भड़के
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 25 May 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भंतोला-ऐराड़ी सड़क में 11 वर्ष बाद भी डामरीकरण नहीं हो सका है। इससे विभाग की कार्यशैली की भी पोल खुल गई है। विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में पनप रहा गुस्सा सड़क पर उतर आया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द सड़क में डामरीकरण कराने की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग से कटी भंतोला-ऐराड़ी सड़क का निर्माण 2009 में हो गया था। कटान के बाद से ही ग्रामीण मोटर मार्ग में सोलिंग और डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। कई बार विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या जस की तस है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन किमी लंबी सड़क तल्ला भंतोला, ऐराड़ी, मंगरु भंतोला को जोड़ती है। बारिश के दौरान सड़क पानी और कीचड़ से भर जाती है। जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रा जोशी, अंबुली देवी, हयात सिंह धामी, ख्याली चंद्र जोशी, हयात सिंह धामी, श्याम दत्त जोशी, खुशाल राठौर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें