फल्टनियां के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पल्टनियां गांव के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा दीवार और डामरीकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अवैध पत्थर तस्करी की जांच की भी मांग की। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं...
मुख्य सड़क से पल्टनियां गांव को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क में सुरक्षा दीवार निर्माण, डामरीकरण व अवैध तरीके से पत्थरों की हो रही तस्करी की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या के समाधान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। फल्टनियां के ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मुख्यालय से सबसे नजदीक गांव में पांच साल पहले कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास ने उनके गांव को जोड़ने के लिए विधायक निधि से सड़क काटी। सड़क कटान का कार्य पूरा हो गया, लेकिन सड़क पर अभी तक सुरक्षा दीवार नहीं बन पाई है। कुछ ठेकेदारों ने उस पहाड़ी को बगैर अनुमति के दिन-रात बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर अवैध तरीके से पत्थरों को निकालकर बेच रहे हैं। जिस कारण पूरी पहाड़ी कमजोर हो रही है। सड़क में आने जाने वाले लोगों के अलावा स्कूली बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। साथ ही पहाड़ी दरक रही है। ग्रामीणों ने सड़क में डामर करने, सुरक्षा दीवार बनाने के साथ पत्थरों की तस्करी रोकने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संजय थापा, अर्जुन थापा, आयुष थापा, अमन थापा, हर्षवर्धन पांडे, अंकित थापा, धीरज थापा, तारा थापा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।