ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजौलकांडे के ग्रामीणों को सड़क सुधरने की उम्मीद फिर जगी

जौलकांडे के ग्रामीणों को सड़क सुधरने की उम्मीद फिर जगी

बागेश्वर। संवाददाता बागेश्वर से भाजपा के विधायक चंदन दास के चौथी बार विधायक बनने...

जौलकांडे के ग्रामीणों को सड़क सुधरने की उम्मीद फिर जगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 14 Mar 2022 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर। संवाददाता

बागेश्वर से भाजपा के विधायक चंदन दास के चौथी बार विधायक बनने से जौलकांडे के ग्रामीणों को अप्रैल माह से गांव की सड़क के सुधरने की

उम्मीद जगी है। विधायक चंदन दास ने गांव की सड़क में अगले वित्तीय वर्ष से कार्य प्रारंभ करने की उम्मीद जगी थी।

बता दें कि पांच साल पूर्व पीएमजीएसवाई ने बागेश्वर- जौलकांडे मोटर मार्ग का निर्माण करके डामरीकरण किया था जो कि गुणवत्ता न होने के कारण

उखड़ गया था। ठेकेदार ने भी इस पर अनुबंध होने के बाद कार्य नहीं किया तथा पीएमजीएसवाई व लोनिवि ने इस पर मिटटी डालकर सड़क को और खराब बना दिया। चुनावों से पूर्व भाजपा विधायक चंदन दास व उनके समर्थकों ने सड़क में पूर्ण नया डामरीकरण कराने व नाली निर्माण कार्य का वायदा किया था। इधर दास के फिर से विजयी होने के बाद गांव की सड़क सुधरने की उम्मीद जगी है।

सड़क में गडढे होने से मार्ग चलने लायक नहीं रह गया है। गांव के प्रवासी के व्यवसाय में भी इसका असर पड़ रहा है। विधायक चंदन दास से उम्मीद है कि वे अपने वायदे के अनुसार गर्मी के मौसम में डामरीकरण कार्य करवाएंगे।

- नैना लोहुमी उप प्रधान जौलकांडे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े