Villagers Demand Compensation as Wild Boars Destroy Crops in Chhanapani छानापानी में सुअरों का आतंक, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsVillagers Demand Compensation as Wild Boars Destroy Crops in Chhanapani

छानापानी में सुअरों का आतंक

छनापानी गांव के ग्रामीणों ने सूअरों के कारण अपनी फसलों के नष्ट होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। सूअरों ने आलू, प्याज और अन्य फसलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 26 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on
छानापानी में सुअरों का आतंक

छनापानी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि सूअरों ने उनका जीना दूभर कर दिया है। उनकी खेती पूरी तरह चौपट हो गई है। किसानों में आक्रोश है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन दिया। गांव के पूरन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने एक नाली भूमि में आलू, पालक तथा धनिया बोया था। इसके अलावा प्याज के पौध भी तैयार किए थे। बुधवार की रात सूअरों के झुंड ने खेती तहस-नहस कर दी है। ग्रामीण माधो सिंह, मोहन सिंह, मीना देवी, परुली देवी आदि ने कहा कि फसलों को बचाने के उपाय भी किए हैं। खेतों को चारों तरफ से तारबाड़ किया है। बावजूद सूअरों ने उनकी फसलें चौपट कर दी है। उन्होंने आलू, प्याज का बीज खरीदा है। उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। कहा कि यदि वन विभाग नुकसान का मुआवजा नहीं देगा तो वह आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।