प्रकाश अध्यक्ष व लक्ष्मण बने महामंत्री
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन विधायक पार्वती दास की उपस्थिति में हुआ। शिक्षकों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और संगठन के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। प्रकाश टाकुली को अध्यक्ष...

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से कर रही है। शिक्षक ही समाज का असली दर्पण होता है। उनकी हर समस्या का समाधान होगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। संगठन के लिए प्रकाश टाकुली को अध्यक्ष व लक्ष्मण कोरंगा को महामंत्री चुना गया। आनंदी एकेडमी सभागार पर आयोजित अधिवेशन के पहले सत्र में शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखीं। वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी लंबित समस्याओं के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। आगे भी संगठन के माध्मय से इसे पूरा कराया जाएगा। दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रकाश टाकुली अध्यक्ष, योगेश पांडे उपाध्यक्ष, लक्ष्मण कोरंगा महामंत्री, दिनेश जोशी संयुक्त मंत्री, प्रदीप गढ़िया कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लंबित मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा। इस अवसर मंडलीय महामंत्री कैलाश अंडोला, प्रदेश मंत्री प्रकाश कालाकोटी, एमसी पांडे, हरीश पुरी, त्रिलोक शाही, जानकी रावत, जगदीश चौहान, डा. रमेश कांडपाल, डा. गोपाल कृष्ण जोशी, दिग्पाल सिंह गढ़िया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।