ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में अब खाद्यान्न का संकट नहीं रहेगा

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में अब खाद्यान्न का संकट नहीं रहेगा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भूखों मरने की नौबत नहीं आएगी। जिला प्रशासन ऐसे मजदूरों को चिह्रित कर खाद्य सामग्री बांटेगा। पूर्ति विभाग को इसकी...

 असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में अब खाद्यान्न का संकट नहीं रहेगा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 25 Mar 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भूखों मरने की नौबत नहीं आएगी। जिला प्रशासन ऐसे मजदूरों को चिह्रित कर खाद्य सामग्री बांटेगा। पूर्ति विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा नगर पालिका सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दुकानों के बार चूने से मार्किंग करेंगे। जिलाधकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए पूरे जिले में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिले के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को चिह्नित किया जाएगा। इसमें वे मजदूर शामिल होंगे जिनके पास कोई पंजीकराण, परिचय परिचय पत्र, राशन कार्ड आदि नहीं हैं। इसके अलावा वे श्रमिक भी शामिल नहीं होंगे जिन्हें सन्नर्माण श्रमिकों के रूप में लाल लिया है। ऐसे मजदूरों को चिह्नित किया जाएगा। उन्हें मूलभूत खाद्य सामग्री किट उपलब्ध किया जाएगा। डीएम ने बताया कि पूर्ति विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। लॉकडाउन की इस अवधि में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण में सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कराजा जाएगा। संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे सामाजिक दूरी को बनाये रखने के दृष्टिगत दुकानों के बाहर चूने आदि से मार्किंग करें, ताकि उपभोक्ताओं से सामाजिक दूरी स्थापित कराते हुए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवा का लाभ दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें