गोविंदा आला रे से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी
मटका फोड़ प्रतियोगिता और श्रीकृष्ण झांकी के साथ तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हुआ। गोविंदा का भव्य स्वागत हुआ और झांकी राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न हिस्सों में...
मटका फोड़ प्रतियोगिता और श्रीकृष्ण झांकी के साथ ही तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया है। गोविंदा आला रे के गूंज से बाबा बागनाथ की नगरी गूंजती रही। जहां भी गोविंदा पहुंचे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सोमवार अपराह्नन एक बजे राधा कृष्ण मंदिर से श्रीकृष्ण झांकी शुरू हुई। नगर के विभिन्न हिस्सों में यह झांकी पहुंची। जहां-जहां झांकी पहुंची वहां लोगों ने फूल और अक्षत से उनका स्वागत किया। इसके अलावा नगर के विभिन्न हिस्सों में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। अलग-अलग टोलियों में आए गोविंदाओं ने ऊंचे से ऊंचे स्थान पर टंकी दही के मटके को फोड़ा।
उधर कौसानी व मुरली उडियार में आयोजित महोत्सव का भी समापन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




