ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरविभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों के समर्थन में पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। संघ के अध्यक्ष लछम सिंह मेहरा के नेतृत्व में...

विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 20 Sep 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों के समर्थन में पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।संघ के अध्यक्ष लछम सिंह मेहरा के नेतृत्व में विक्रेताओं ने पूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। कहा कि डीजल व पेटोल की कीमतें बढ़ने से वाहन किराया बढ़ गया है परंतु उन्हें पुराना ही किराया दिया जा रहा है।

उन्होंने गोदाम से राशन सामान्य तराजू से तोल कर देने, छीजन प्रदान किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि पीओएस मशीन कई गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण काम नहीं कर रही है इसलिए सामान्य लेनदेन की अनुमति प्रदान की जाय। विक्रेताओं ने 30 हजार रूपया प्रतिदिन प्रदान किए जाने की मांग की। प्रदर्षन करने वालों में भूपाल सिंह खेतवाल, अंकुर उपाध्याय, पुष्कर सिंह बिष्ट, अशोक बिष्ट आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें