जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का धरना 11वें दिन भी जारी
उत्तराखंड जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का आंदोलन 11वें दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह दो साल से ईपीएफ की राशि खाते...
बागेश्वर, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का आंदोलन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह दो साल से ईपीएफ की राशि खाते में डालने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ तीन महीने की राशि दी जा रही है। जो उन्हें झुनझुना थमाने जैसा है। ठेकेदार के इस तरह के रवैये को वे सहन नहीं करेंगे।
जल संस्थान कार्यालय में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही खातों में ईपीएफ की राशि पहुंच रही है। 26 कर्मचारियों के खाते में ढाई साल से ईपीएफ की राशि नहीं भेजी गई है। कुछ कर्मचारियों को चार महीने से वेतन तक नहीं दिया गया है। वेतन के अभाव में उनकी दिनचर्या गड़बड़ा गई है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। यहां अध्यक्षता योगेंद्र सिंह दफौटी और संचालन दीवान सिंह ने किया। इस मौके पर पूरन, देवेंद्र सिंह, नवीन, चंचल, प्रताप, पूरन चौबे, राजेंद्र जोशी, दीपक लोहनी, पूरन सिंह, दिनेश चंद्र, प्रकाश व कैलाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।