ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरगैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग मुखर

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग मुखर

प्रदेश की बदहाली पर उक्रांद ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गैरसैंण को स्थायी...

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग मुखर
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 18 Jan 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश की बदहाली पर उक्रांद ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की। जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

सोमवार को कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, राज्य के विकास के लिए विशेष नीति बनाने, लगातार हो रहे पलायन रोकने को प्रयास करने, ब्लॉक में उच्च शिक्षा के साथ माध्यमिक शिक्षा ठीक करने की मांग की। जल्द मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्रह्रमानंद डालाकोटी, खड़क सिंह, मोहन सिंह, खीम सिंह राणा, हनंदन सिंह, सुंदर सिंह, नवीन जोशी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें