ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकमस्यार घाटी के 39 मजदूरों को ठेकेदार ने दिया राशन

कमस्यार घाटी के 39 मजदूरों को ठेकेदार ने दिया राशन

खातीगांव-नरगोली-बेरीनाग मोटर मार्ग में काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने राशन उपलब्ध करा दिया है। रोड का काम बंद होने के कारण इनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई थी। प्रशासन के दखल के बाद ठेकेदार ने...

कमस्यार घाटी के 39 मजदूरों को ठेकेदार ने दिया राशन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 01 Apr 2020 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

खातीगांव-नरगोली-बेरीनाग मोटर मार्ग में काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने राशन उपलब्ध करा दिया है। रोड का काम बंद होने के कारण इनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई थी। प्रशासन के दखल के बाद ठेकेदार ने बुधवार को स्वयं उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। हालांकि अब भी उन्हें मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिल पाए हैं। वहीं शौचालय का प्रबंध नहीं होने के कारण भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नरगोली और देवतोली में निवास कर रहे कुल 39 मजदूरों के सामने लॉकडाउन के चलते भुखमरी की नौबत आ गई थी। बुधवार को मजदूरों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका तत्काल असर हुआ। बुधवार को ठेकेदार ने नरगोली के 30 और देवतोली में रहने वाले नौ मजदूरों को एक कुंतल आटा, तेल, आलू, साबून, प्याज, नमक सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया। जिससे मजदूरों की प्रमुख समस्या का निदान हो गया है। हालांकि अब भी उन्हें शौचालय नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मास्क और सेनेटाइजर नहीं होने से भी मजदूरों ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने ठेकेदार से इन समस्याओं का भी निदान करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें