ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरथाकला मोटर मार्ग नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन

थाकला मोटर मार्ग नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों में भारी रोष, आंदोलन की चेतावनी

थाकला मोटर मार्ग नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 10 May 2018 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

थाकला मोटर मार्ग पिछले एक साल से बंद है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने सड़क खोलने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में बताया है कि थाकला मोटर मार्ग दो किमी में एक साल से बंद पड़ा हुआ है। चार गांवों की करीब पांच हजार जनसंख्या परेशान है। उन्होंने कहा कि लोगों को तीन से आठ किमी पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क काटी गई। लेकिन उसके बाद उसे देखा तक नहीं गया। बारिश से जगह-जगह मलबा भरा है। कई स्थानों पर सड़क का नामोनिशान भी मिट गया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत, सोलिंग और डामर नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवी दत्त पाठक, गोविंद बल्लभ, हरीश चंद्र, मदन सिंह, राजन तिवारी, दीपा देवी, कमला देवी, धना देवी आदि मौजूद थे। इधर जेई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बजट मिलते ही सड़क का काम शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें