ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरधूराफाट में जंगली सूअरों का आतंक

धूराफाट में जंगली सूअरों का आतंक

काफलीगैर तहसील के धूराफाट क्षेत्र के कभड़ा, गाड़, घटगाड़, महरगांव, बोहाला, हंयोली, मयों चनबौड़ी, साता प्यारा, असौ प्यारा, तरमोली, पाना आदि गांवों में जंगली सूअरों के आतंक बना हुआ है। सूअरों ने...

धूराफाट में जंगली सूअरों का आतंक
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 11 Sep 2018 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

काफलीगैर तहसील के धूराफाट क्षेत्र के कभड़ा, गाड़, घटगाड़, महरगांव, बोहाला, हंयोली, मयों चनबौड़ी, साता प्यारा, असौ प्यारा, तरमोली, पाना आदि गांवों में जंगली सूअरों के आतंक बना हुआ है। सूअरों ने काश्तकारों की बोई फसलों को खोद डाला है। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान हुआ है। बोहाला जिला पंचायत सदस्य गीता देवी, ग्राम प्रधान कभड़ा आशा देवी, बहादुर सिंह मेहता, पान सिंह, हरीश मेहता, गुमान सिंह, सरस्वती देवी ने जिला प्रशासन से शीघ्र जंगली सुअरों के आंतक से निजात दिलाने और काश्तकारों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें