ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में दस पेटी शराब पकड़ी, आरोपी फरार

बागेश्वर में दस पेटी शराब पकड़ी, आरोपी फरार

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर...

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर...
1/ 2पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर...
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर...
2/ 2पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 02 Oct 2019 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने नगर और आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक युवक को छह पेटी शराब के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया युवक लग्जरी कार में शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने वाहन सीज कर दिया है, जबकि आरोपी फरार है। इसके अलावा कपकोट पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को ही बैजनाथ पुलिस ने ढाई लाख की शराब पकड़ी थी।

एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने एसओजी की सूचना कोतवाल तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में छह पेटी (72 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब मय कार वाहन संख्या यूके-02-7899 के साथ बरामद किया गया। इस दौरान मौके से आरोपी फरार हो गया। पुलिस शराब तथा वाहन को थाने ले आई। पुलिस ने मुकदमा संख्या 132/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली ने कहा फरार आरोपी की तलाश जारी है। जल्द पुलिस उसे पकड़ लेगी। उधर, कपकोट पुलिस ने थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान बलवंत सिंह ऐठानी पुत्र रूप सिंह निवासी भानी थाना कपकोट को चार पेटी अंग्रेजी शराब के पकड़ लिया। शराब को वह वाहन संख्या यूके-04-ई-1064 में ले जा रहा था। उसका वाहन सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। दोनों ही अपनी निजी कार से शराब की तस्करी कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें