ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसुहानी, मनीष, मनमोहन, पवन व कोमल रहे अव्वल

सुहानी, मनीष, मनमोहन, पवन व कोमल रहे अव्वल

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन कराया। विभिन्न आयु वर्ग के धावकों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। विजेता प्रतिभागियों को आज गुरुवार को होने वाले स्वतंत्रता...

सुहानी, मनीष, मनमोहन, पवन व कोमल रहे अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 14 Aug 2019 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन कराया। विभिन्न आयु वर्ग के धावकों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। विजेता प्रतिभागियों को आज गुरुवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। दौड़ में कुल 264 धावकों ने भाग लिया। क्रास कंट्री दौड़ की शुरुआत भागीरथी बाईपास से हुई। नगरपालिका सुरेश खेतवाल ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं ने भागीदारी की। जिसमें सुहानी आर्या और मनीष गढ़िया ने सबसे तेज दौड़कर पहला स्थान हासिल किया। अंडर 16 आयु वर्ग बालक वर्ग की रेस में मनमोहन गढ़िया ने बाजी मारी। पुरुष ओपन वर्ग में पवन सिंह रावत ने पहला स्थान हासिल किया। महिला ओपन वर्ग में कोमल खड़ाई ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। दौड़ के सभी वर्गों में पहले से छठें नंबर तक के विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। जिसका विरतण आज होने वाले कार्यक्रम में डीएम रंजना राजगुरु करेंगे। इस मौके पर जयंत सिंह भाकुनी, उपक्रीड़ाधिकारी जुबैद अहमद, गुंजन बाला, ठाकुर सिंह राणा, नीरज पांडे, गौरव उपाध्याय, रोशन गढ़िया, विजयपाल सिंह मटियानी, संजीव खेतवाल, गणेश धपोला, प्रमोद दानू, बबीता कुंवर, तनुजा आर्या, किशोर कुमार, चनर राम, बसंत पांडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें