ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरछात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला

छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला

डॉ. अंबेडकर स्टूडें फ्रंट ऑफ इंडिया ने पीजी कॉलेज में नारेबाजी की। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुतला जलाया। छात्रों ने कहा कि बीए और बीएससी में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया...

छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 20 Jul 2018 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को पीजी कॉलेज में नारेबाजी की। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुतला जलाया। छात्रों ने कहा कि बीए और बीएससी में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की अनदेखी कर रहा है। छात्रों को दाखिला नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनका भविष्य दाव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत अंक की बाध्यता प्रवेश में खत्म होनी चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन दाखिले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि संचार सेवाएं लचर हैं। इसलिए ऑफ लाइन भी एडमिशन होने चाहिए। इस मौके पर प्रमोद कुमार, प्रकाश चंद्र, जीवन प्रसाद, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें