ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश...

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 17 Mar 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रंजना राजगुरु ने कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर खास नजर रखने, विदेश से आने वालों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने और लोगों को पंफलेट व अन्य माध्यमों से जागरूक करने को भी कहा।

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर आम जनता के बीच सटीक जानकारी पहुंचनी चाहिए। उन्होंने सीएमओ से अस्पताल व अन्य अहम स्थानों पर वायरस से बचाव देने वाले बड़े-बड़े फ्लैक्सी लगाने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला पर्यटन अधिकारी से जिले में विदेशों से आने वालों के बारे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा। होटल में रुकने वाले सैलानियों की जानकारी भी लगातर लेते रहने को कहा। स्वास्थ्य विभाग से कोरोना की जानकारी देने के लिए जिले में कंट्रोल रूम या कोरोना सेल का निर्माण करने को कहा। ब्लॉक स्तर पर भी इसी तरह के सेल का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ व जिला पंचायत अधिकारी से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का उचित प्रबंध करने को कहा। आपदा प्रबंधन अधिकारी को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम की गतिविधियों के संचालन व अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कोरोना के संक्रमण को लेकर घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की। अनावश्यक यात्रा व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देने को कहा। बैठक में एसपी रचिता जुयाल, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, योगेंद्र सिंह, जयवर्द्धन शर्मा, सीएमओ बीएस रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें