समापन: 18 स्वर्ण पदक के साथ बागेश्वर का दबदबा
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें बागेश्वर के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक जीते। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अल्मोड़ा ने 14 और नैनीताल ने 5...

विद्यालयी शिक्षा के तहत खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। बागेश्वर के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक जीते। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंगलवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। बागेश्वर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 18 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 14 स्वर्ण पदक जीते। नैनीताल की झोली में पांच स्वर्ण पदक आए। ऊधमसिंह नगर ने एक स्वर्ण जीता। अन्य छह जिलों के खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए सफलता नहीं हुए।
प्रतियोगिता में दस जनपदों के 285 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 100 से अधिक प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन ने युवाओं ने कहा कि खेलों को भी गंभीरता से लें। आज शिक्षा विभाग खेलो इंडिया से लेकर अन्य कई प्रतियोगिताएं करा रहा है। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने का लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा। यहां अनिल कार्की, प्रताप सिंह डसीला राइंका तुपेड़, कुंदन कालाकोटी रहे। रेफरी की भूमिका ललित नेगी, किरन नेगी, महिपाल गड़िया बागेश्वर, मनेाज रावत पिथौरागढ़, रोहित कुमार, भरत सिजवाली नैनीताल, वीरेंद्र नेगी अल्मोड़ा ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




