ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया धरना-प्रदर्शन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया धरना-प्रदर्शन

बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विकास भवन में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सातवें वेतनमान के तहत केंद्र सरकार की भांति भत्ते व एरियर का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया धरना-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 25 Sep 2017 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विकास भवन में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सातवें वेतनमान के तहत केंद्र सरकार की भांति भत्ते व एरियर का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने को कहा। कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतानवी दी। परिषद के अध्यक्ष एससी पंत के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना दिया। उन्होंने वेतन विसंगति समिति को आगामी बैठक में पास कराने व 125 संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, एसीपी के तहत प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने की पूर्व व्यवस्था को बहाल करने, सातवें वेतन मान के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की भांति भत्ते व एरियर भुगतान करने, राज्य कर्मियों को हैल्थ स्मार्ट कार्ड सुविधा देने, बॉयोमैट्रिक व्यवस्था से फील्ड कर्मचारियों को मुक्त करने, विभागों का एकीकरण संगठानों को विश्वास में लेकर करने, अनिवार्य बीआरएस की मानवीय दृष्किोण के आधार पर समीक्षा करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पदोन्नत वेतन के रूप में 4200 ग्रेड वेतन देने, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकाल के लिए 500 मीटर भूमि पर कब्जा देने, प्रदेश के अति दुर्गम व दुर्गम स्थान पर तैनात कर्मचारियों को भत्ता देने, सभी राज्य कर्मचारियों को वाहन भत्ता देने, 2005 से लागू पेंशन पॉलिसी को समाप्त कर पुरानी पेंशन पॉलिसी लागू करने आदि की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी सभी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर कैलाश भट्ट, पीएस परिहार, गोकुल रावत, केडी जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, बीसी उपाध्याय, श्याम सिंह चम्याल सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें