ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसंस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकताः मर्तोलिया

संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकताः मर्तोलिया

अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व अपनी धरोहर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया ने कहा...

संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकताः मर्तोलिया
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 17 Sep 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व अपनी धरोहर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया ने कहा है कि संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए ठोस प्रयास की आवश्यकता है। कहा कि इसके लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।

कपकोट के केदारेश्वर मैदान में गत दिनों आयोजित प्रतियोगिता में बरसात के कारण शेष टीमों की प्रतियोगिता शुक्रवार को की गई। इस दौरान आयोजक अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष व अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्कृति संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। तीन टीमों का चयन किया गया जो कि 23 व 24 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रथम को 51 व दितीय को 31 व तृतीय को 21 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने श्री मर्तोलिया के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व प्रमुख मनोहर राम ने कहा कि संस्कृति के प्रचार प्रसार व संरक्षण की आवश्यकता के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। प्रतियोगिता में पोथिंग, कनोली, रातिरकेठी, बैड़ा मझेड़ा व नौकौड़ी की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उमेश जोशी, भगवत कोरंगा, मुन्ना मर्तोलिया, कुंदन राम, विरेंद्र कपकोटी, मेहरबान सिंह कोरंगा, लक्ष्मण ऐठानी, भूपेष गड़िया, भूपेंद्रकोरंगा, महेश गड़िया, तारा कपकोटी, जगदीश गड़िया,प्रकाश साही आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें