स्वरोजगार को बढ़ावा देगा कौशलम कार्यक्रम
राजकीय इंटर कालेज में कौशलम कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राजीव निगम और वरिष्ठ शिक्षक जीवन लाल ने दीप प्रज्वलित किया। कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों ने स्थानीय लोक कला और व्यवसाय का...

राजकीय इंटर कालेज में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राजीव निगम तथा वरिष्ठ शिक्षक जीवन लाल ने दीप प्रज्वलित किया। कहा कि कौशलम कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वरोजगारी बनाएगा। वह करियर बना सकेंगे। इस अवसर पर कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों ने कौशलम कक्षा में सीखे पाठ्यक्रम पर कला एवं व्यवसाय का प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय लोक कला से संबंधित, पेंटिग, ऐपण, रिंगाल से निर्मित उत्पाद, कुमाऊंनी व्यंजन आदि का स्टाल लगाया। शिक्षक डौली जोशी, संतोष कुमार, हरीश राम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। संचालन संजय सिंह जनौटी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।