ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकपकोट की छह, काफलीगैर तहसील की एक सड़क बंद

कपकोट की छह, काफलीगैर तहसील की एक सड़क बंद

मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा...

मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा...
1/ 2मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा...
मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा...
2/ 2मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 12 Jun 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मानूसन से पहले ही जिले की आंतरिक सड़कों की हालत खराब होने लगी है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी कलमठों के बजाय लोगों के घरों में घुस रहा है। इतना ही नहीं इससे भूस्खलन की घटना भी अधिक होने लगी हैं। यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश में जिले की सात आंतरिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। यदि समय पर विभाग नहीं चेते तो इसके और भयावह परिणाम सामने आएंगे। हालांकि विभाग बंद मार्ग खोलने में लगा हुआ है। जल्द लोगों को राहत मिलेगी।

शुक्रवार की रात जिले के समूचे इलाके में जोरदार बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में हुई। यहां शनिवार दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश के कारण कपकोट- कर्मी, कपकोट-तोली, कपकोट-बघर, शामा-लीती-गोगिना, शामा-नौकोड़ी, कपकोट-शामा तेजम सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। इसके अलावा काफलीगैर तहसील की मुख्य सड़क बंद हो गई। सड़क किनारे बने नालियों की सफाई नहीं होने के कारण अधिक सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। कई मार्गों पर बने कलमठ बंद हो गए हैं। नालियों का पानी सड़क में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। मालूम हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गत दिनों मानसून की तैयारी के लिए बैठक हुई। जिसमें लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा एनएच अधिकारियों को नालियों की सफाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी मार्ग पर नालियों की सफाई शुरू नहीं हुई। बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग क्षेत्र की सबसे पुरानी सड़क है। यहां आज तक सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ। यदि विभाग समय पर नहीं चेता तो मानसून काल में और भी अधिक सड़कें बंद होने से कोई नहीं रोक सकता है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। जल्द लोगों को राहत मिल जाएगी।

बिजली की लाइन में गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित

कपकोट। कपकोट में शिवालय के पास शनिवार सुबह सासत बजे बिजली की लाइन में पेड़ गिर गया। इससे बिजली के तार टूट गए। जिससे तहसील मुख्यालय, कन्यूटी,चीराबगड़ पोथिंगआदि क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। जल्द लोगों को राहत मिल जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें