ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमेरा रूप देख के चंद्रमा सरमा गया अरु छिप गया...

मेरा रूप देख के चंद्रमा सरमा गया अरु छिप गया...

गरुड़, कत्यूर रामलीला कमेटी टीटबाजार द्वारा आयोजित छठे दिन की रामलीला में सूर्पणखा के पात्र ने खूब ताली बटोरी। उसका नृत्य देखने भारी भीड़ उमड़ी। सभी...

मेरा रूप देख के चंद्रमा सरमा गया अरु छिप गया...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 22 Oct 2023 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़, कत्यूर रामलीला कमेटी टीटबाजार द्वारा आयोजित छठे दिन की रामलीला में सूर्पणखा के पात्र ने खूब ताली बटोरी। उसका नृत्य देखने भारी भीड़ उमड़ी। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया। रामलीला सूर्पणखा राम लक्ष्मण की रिझाना, खर-दूषण वध, मारीच-रावण संवाद, सीता हरण और जटायु मरण के दृश्यों का मंचन किया गया। राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने की अपील की। रामलीला कमेटी को विधायक निधि से तीन लाख व जिला पंचायत सदस्य अणां भावना दोसाद ने एक लाख रुपए देने की घोषणा की। राम की भूमिका राहुल, लक्ष्मण की दीपक, सीता की शिवम, खर की चंदन नेगी, दूषण की संजय फर्स्वाण,रावण की पुष्कर रावत ने निभाई। रामलीला मंचन के दौरान अध्यक्ष भुवन पाठक, प्रवक्ता नंदन अल्मिया, निदेशक नीरज पंत, व्यवस्थापक संजय फर्सवाण, सुनील दोसाद, मंच प्रभारी दिनेश बिष्ट, संगीत प्रभारी अशोक रावत, दलीप भाकुनी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें