ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

बागेश्वर सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...

कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
1/ 3कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
2/ 3कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
3/ 3कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 01 Jul 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कांडा मोटर मार्ग पर बीती रात हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सोमवार सुबह कांडा रोड पर वन विभाग की चौकी से 150 मीटर दूर कलमठ के पास खाई में एक स्कूटी गिरी थी। जिसके पास ही युवक का शव भी पड़ा था। सुबह स्कूल जाने वाले शिक्षकों और वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी। कर्मचारी मनोज गड़िया ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। इस दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शव को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि मृतक का नाम भाष्कर कनवाल (28) पुत्र केशर सिंह कनवाल निवासी गांव कांडे स्यालडोबा है। उसके सिर में पीछे की तरफ से गहरी चोट लगी थी। कहा कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला कि घटना रविवार देर रात में हुई होगी।

--------------

स्कूटी में टंगा था हेलमेट

बागेश्वर। स्कूटी सवार युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। अनुमान है कि इसी चोट के चलते उसकी मौत हुई होगी। घटना के समय उसने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। पुलिस के अनुसार शव के पास ही स्कूटी गिरी थी। जिस पर हेलमेट भी टंगा था। एक ओर जहां नगर में पुलिस ने जोरशोर से हेलमेट अभियान चलाया है। दोपहिया में बैठी दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है। वहीं, नगर से बाहर निकलते ही इस अभियान की हवा उड़ जाती है। जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर से अधिक जरूरत पहाड़ी रास्तों पर हेलमेट पहनने की है। जिसके चलते अभियान को पूरे जनपद में लागू किया जाना चाहिए। जिससे इस तरह के हादसों को होने से रोका जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें