ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वररवांईखाल में लगा एसबीआई का एटीएम जलाया

रवांईखाल में लगा एसबीआई का एटीएम जलाया

पिछले एक सप्ताह से बंद रवांईखाल में लगा एसबीआई का एटीएम में किसी ने आग लगाने की कोशिश की है। मिट्टीतेल फेंक कर माचिस लगाने से एटीएम का कुछ भाग जल भी गया है। एसबीआई ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे...

रवांईखाल में लगा एसबीआई का एटीएम जलाया
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले एक सप्ताह से बंद रवांईखाल में लगा एसबीआई का एटीएम में किसी ने आग लगाने की कोशिश की है। मिट्टीतेल फेंक कर माचिस लगाने से एटीएम का कुछ भाग जल भी गया है। एसबीआई ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। घटना के बाद बैंक कर्मियों में खलबली मच गई है। रवांईखाल में एसबीआई शाखा के नीचे एटीएम लगा है। वह पिछले एक सप्ताह से बंद था। गुरुवार की दोपहर उसका सटर किसी उपभोक्ता ने खोला। एटीएम के भीतर से मिट्टीतेल की बदबू आ रही थी। आगे बढ़ने पर माचिस की तिल्लियां गिरी हुई थी। एटीएम का कुछ हिस्सा जला हुआ था। आसपास के उपभोक्ता भी वहां पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक चनर राम को दी। उन्होंने कहा कि कस्बे के बीच में लगा एटीएम जलाने की कोशिश हुई है। यदि आग भड़कती तो बैंक और आसपास के घर भी जल गए होते। हालांकि एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसकी जांच के बाद आग लगाने वाला पकड़ा जा सकता है। घटना के बाद बैंक कर्मियों में भी खलबली मची हुई है। शाखा प्रबंधक चरन राम ने बताया कि उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की जा रही है। देखरेख कर रही कंपनी से फोन से संपर्क किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें