ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसरमूल के विकास को संत समाज भी करेगा मदद

सरमूल के विकास को संत समाज भी करेगा मदद

सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल के विकास के लिए ग्रामीण संत समाज से मिले। उन्होंने सरमूल को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने, सरयू माता का मंदिर स्थापित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। संतों ने भी...

सरमूल के विकास को संत समाज भी करेगा मदद
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 23 Nov 2017 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल के विकास के लिए ग्रामीण संत समाज से मिले। उन्होंने सरमूल को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने, सरयू माता का मंदिर स्थापित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। संतों ने भी सरमूल आने और यहां के विकास में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। महंत देवानंद दास और शिक्षक दयाल कुमल्टा ने ऋषिकेश में विभिन्न अखाड़ों के संत और महंतों से मुलाकात की। उन्होंने सरयू नदी के उद्गम स्थल के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बागनाथ से सरमूल की पदयात्रा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सहस्रधारा और सरमूल को धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने में संतों का अहम योगदान हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें