ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरखेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं का योगदान अहम: दास

खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं का योगदान अहम: दास

विधायक चंदन राम दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गांवों की खेल प्रतिभाओं ने जिले को कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेलों के...

खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं का योगदान अहम: दास
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 26 Dec 2017 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक चंदन राम दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गांवों की खेल प्रतिभाओं ने जिले को कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही। क्वैराली नौगांव में विधायक दास ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक हैं। वर्तमान समय में खेलों में कॅरियर बनाने की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आयोजक रौतेला रॉयल्स के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं कराना अच्छा कदम है। इससे खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कमेटी को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें