ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरराजस्व विभाग के आंख और कान हैं पटवारी : रंजना

राजस्व विभाग के आंख और कान हैं पटवारी : रंजना

डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग के आंख और कान हैं। उन्हें अपने जिले और प्रदेश की छवि को बनाए रखने के लिए व्यवहार में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कार्यक्षेत्र में रहकर लोगों की शिकायतों...

राजस्व विभाग के आंख और कान हैं पटवारी : रंजना
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 22 Dec 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग के आंख और कान हैं। उन्हें अपने जिले और प्रदेश की छवि को बनाए रखने के लिए व्यवहार में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कार्यक्षेत्र में रहकर लोगों की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने को कहा। तहसील सभागार में राजस्व उप निरीक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। डीएम रंजना ने अध्यक्षता करते हुए पटवारियों से बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष रूप से अपने अधिकारों का प्रयोग करने और जनहित में काम करने को कहा। उन्होंने किसी भी घटना की पूरी गहनता से विवेचना कर सही रिपोर्ट पेश करने को कहा। एफआईआर में पूरा विवरण दर्ज करने ओर चार्ज शीट समय पर दाखिल करने को कहा। विषय की पूरी जानकारी रखने और अपने अधिकारों का सही उपयोग करने को कहा। उन्होंने कानूनी जानकारी के लिए लगातार किताबें पढ़ने और किसी प्रकार की शंका का निदान प्रशिक्षण के दौरान करने को कहा। उन्होंने पटवारियों को अतिक्रमण क्षेत्रों को चिह्नित करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। कार्यशाला में अभियोजन अधिकारी भूपेंद्र सिंह जंगपांगी, ललित मोहन आर्या, शासकीय अधिवक्ता आबिद हसन, बसंत बल्लभ पाठक, गोविंद बल्लभ उपाध्याय ने विस्तार से सभी एक्टों की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम श्याम सिंह राणा, रविंद्र सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह, रिंकू बिष्ट सहित राजस्व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें