ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरआपदा प्रभावित परिवार को बांटी राहत सामग्री

आपदा प्रभावित परिवार को बांटी राहत सामग्री

कोटुली गांव में आपदा में बेघर होने वाले परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी ने मदद मुहैया कराई। पीड़ित को राशन वितरण भी किया। शनिवार को भारी बारिश से गरुड़...

आपदा प्रभावित परिवार को बांटी राहत सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 20 Jun 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटुली गांव में आपदा में बेघर होने वाले परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी ने मदद मुहैया कराई। पीड़ित को राशन वितरण भी किया। शनिवार को भारी बारिश से गरुड़ तहसील के कोटुली गांव निवासी गिरीश राम पुत्र नंदन राम का आवासीय पक्का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। मकान टूटने के बाद आपदा प्रभावित ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव के शंकर लाल के यहां शरण ली है। रविवार को आपदा प्रभावित परिवार की मदद करने को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवी जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में गांव पहुंचे। परिवार को कंबल, तिरपाल, राशन किचन सेट, बाल्टी आदि मुहैया कराई। इस मौके पर उमेश जोशी, डॉ. हरीश दफौटी, जगदीश उपाध्याय जैक, सीएस बड़सीला, दीपक पाठक, कैलाश खुल्बे, रमेश खुल्बे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें