ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकायाकल्प टीम ने बेस और जिला अस्पताल की जांची व्यवस्थाएं

कायाकल्प टीम ने बेस और जिला अस्पताल की जांची व्यवस्थाएं

अल्मोड़ा में भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित कायाकल्प...

कायाकल्प टीम ने बेस और जिला अस्पताल की जांची व्यवस्थाएं
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 27 Nov 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित कायाकल्प योजना के तहत चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पतालों की विभिन्न व्यवस्थाएं जांची। बीते साल कायाकल्प के तहत जिला अस्पताल तीसरे नंबर पर रहा था।

शनिवार को पिथौरागढ़ से पहुंची चार सदस्यीय टीम ने वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था को परखा। मरीजों और तिमारदारों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी और ओपीडी में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही चिकित्सकों से भी मरीजों के बारे में व उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने अस्पताल के इंट्री गेट, इमरजेंसी, लैब, प्रशासनिक ब्लाक, शौचालय, ओपीडी कक्ष, अस्पताल परिसर, धुलाई, रसोई घर के साथ ही वार्डों का निरीक्षण किया। टीम सदस्यों ने बताया कि जिला स्तर में साफ-सफाई समेत तमाम आधारों पर अंक दिए जाएंगे। इसके बाद 70 फीसदी अंक पाने वालों अस्पतालों का राज्य स्तरीय टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। कायाकल्प की टीम में डॉ. पवन कार्की, चंदन पवार, दीपा रावत, नेहा चंद्र शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें