ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरतीन दिवसीय योग शिविर का समापन

तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

पंतजलि योग समिति के तत्वावधान में सात गांव में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया...

तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 12 Mar 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सात गांव में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। समिति के केवलानंद ने कहा कि योग को गांव-गांव पहुंचाना उनका लक्ष्य है। नियमित योग करने से काया निरोग रहती है। आज के इस भागमभाग भरे जीवन शैली में योग करने वाला कभी भी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाएंगा। इसका लाभ समाज को भी मिलेगा। यहां समिति के दीप चंद्र जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें