ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकमेड़ी देवी की रामलीला में राम को वनवास

कमेड़ी देवी की रामलीला में राम को वनवास

कमेड़ी देवी श्री रामलीला महोत्सव में राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। क्षेत्र में होने वाली रामलीलाओं में कमेड़ी देवी की रामलीला का पूर्व से ही विशिष्ट स्थान रहा...

कमेड़ी देवी की रामलीला में राम को वनवास
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 26 Oct 2018 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कमेड़ी देवी श्री रामलीला महोत्सव में राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। क्षेत्र में होने वाली रामलीलाओं में कमेड़ी देवी की रामलीला का पूर्व से ही विशिष्ट स्थान रहा है।

40 साल पहले से अभिनय करने वाले कलाकार आज भी पूरे जोश से रामलीला में अपनी भूमिका निभाते हैं। जिससे रामलीला अभिनय में आज भी रोचकता बनी रहती है। लीला मे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल की उपस्थित रहे। कमेटी के सदस्य ओमी जोशी ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव राजेन्द्र राठौर, कोषाध्यक्ष विपिन जोशी, व्यवस्थापक देवकी नंदन पाठक, उमेश राठौर द्वारा विधायक को महोत्सव में पधारने के लिये धन्यवाद दिया। रामलीला में पारस ने राम, आशीष ने लक्ष्मण, सचिन ने सीता, नमन ने भरत, सावन ने शत्रुघ्न की भूमिका निभाई। इनके अलावा शिवांगी राठौर, रूचि, संजना, कशिश, अंजू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें