ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर की रामलीला में राम को वनवास

बागेश्वर की रामलीला में राम को वनवास

नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे...

नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे...
1/ 2नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे...
नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे...
2/ 2नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 14 Oct 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नुमाइशखेत में रामलीला मंचन जारी है। चतुर्थ दिवस कैकेयी के कोप भवन तथा दशरथ से वरदान मांगने के प्रसंग का मंचन किया गया। कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा।

रामलीला मंचन की शुरुआत राजा दशरथ और सुमंत के संवाद से हुई। दशरथ अपने सफेद बालों को देखकर राम को राजा बनाने की बात करते हैं। जिसके बाद मंथरा कैकेयी को राजा से मिले वरदान की याद दिलाती है। कैकेयी कोप भवन में जाती है। जिसके बाद दशरथ रानी कैकेयी के मन की बात पूछते हैं। कैकेयी राजा को वरदान की याद दिलाकर उनसे भरत के लिए राजगद्दी तथा राम के लिए वनवास मांगती है। जिससे दशरथ को गहरा आघात पहुंचता है। इसके बाद राम कौशल्या तथा राम सीता संवाद के मंचन के साथ लीला का समापन होता है। कलाकारों का रामलीला में मौजूद श्रोताओं ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। रामलीला में सुरेंद्र बिष्ट ने राम, शुभम रावल ने लक्ष्मण, तुषार दफौटी ने सीता, राजेंद्र उपाध्याय ने जनक, पूरन पालनी ने कैकयी का किरदार निभाया। मुख्य अतिथि दलीप सिंह खेतवाल, पूर्व प्रमुख इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी रहे।

--------------------------------------

गरुड़ की रामलीला में सीता विदाई का मंचन किया

गरुड़। आदर्श रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस पर गरुड़ में राम-सीता विवाह, सीता विदाई, दशरथ कैकयी संवाद मुख्य आकर्षण रहे। रामलीला में वैभव ने राम, हिमांशु ने सीता, पवन दुबे ने जनक, शशांक पांडेय ने सुनैना, ललित पांडेय दशरथ, मोहन जोशी ने कैकयी, मुकेश खोलिया ने सुमित्रा, पकंज चौबे ने मंथरा का किरदार निभाया। इसके अलावा गिरीश के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल गागरीगोल के बच्चों ने शानदार प्रोग्रामों से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। यहां देवकी नंदन, गिरीश पांडेय, भरत फर्स्वाण, संजय फर्स्वाण, भुवन पाठक, लक्की वर्मा, दीपक गोस्वामी, दिनेश नेगी, मनोज पांडेय, गणेश बाबा, नवीन पांडेय, संजय कांडपाल, आनंद कांडपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें