ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरस्वच्छ भारत अभियान को साकार करने को रैली निकाली

स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने को रैली निकाली

बागेश्वर के कपकोट में छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक...

स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने को रैली निकाली
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 26 Jun 2018 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

एकल विद्यालय की छात्र और समन्यकों ने कपकोट में स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने को रैली निकाली। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सरस्वती शिशु मंदिर भराड़ी से रैली शुरू हुई। पंचमुखी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर छात्राओं ने जन जागरूका रैली निकाली। ऐठाण, बमसेरा, रिखाड़ी, पटेना, जाजर आदि स्थानों की छात्राएं रैली में शामिल हुईं। उन्होंने गांव में छह से 14 सा के बच्चों को शिक्षा देने और गांववालों को स्वच्छ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। गमलों और छत का पानी रोज साफ करें। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी रूकने से उसमें मच्छर आदि पैदा हो सकते हैं। जिससे मलेरिया और अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इस मौके पर दया पांडा, हंसी ऐठानी, भगवत कोरंगा, डॉ. शेर सिंह ऐठानी, दीवान सिंह, गोविंद कोरंगा, भावना चौहान, शोभा बड़ती, हेमा कोरंगा, कमला रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें