ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरदेर रात्री तक सिख रहे है अभिनय के गुरू

देर रात्री तक सिख रहे है अभिनय के गुरू

कपकोट नगर पंचायत के तिरूवाण मे आगामी 16 अक्तूबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहे है। इसका मुख्य आकर्षक सत्यवादी महादानी राजा हरिश्चंद्र नाटक रहेगा। इसके लिए कलाकार देर रात तक अभिनय की...

देर रात्री तक सिख रहे है अभिनय के गुरू
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 13 Oct 2018 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कपकोट नगर पंचायत के तिरूवाण मे आगामी 16 अक्तूबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहे है। इसका मुख्य आकर्षक सत्यवादी महादानी राजा हरिश्चंद्र नाटक रहेगा। इसके लिए कलाकार देर रात तक अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं।

कार्यक्रम के निर्देशक तनुज तिरूवा ने बताया कि इससे पूर्व राजा हरिश्चंद्र का नाटक वर्ष 1980 में किया गया था। उस समय कई कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया था। उन्होंने बताया कि किन्हीं कारण के चलते कार्यक्रम के संचालन मे विगत वर्षों तक नहीं हो पाया। कहा कि वर्तमान में ग्रामीणों के सहयोग से फिर से कार्यक्रम शुरुआत की गई है। निर्देशक तनुज तिरूवा नाटक में राजा हरिश्चंद्र का किरदार निभा रहे है। जबकि तारावती का किरदार तारा तिरूवा, इंद्र का मंयक, नाराद का रवि, यमराज व चंडाल का अर्जुन, विश्वामित्र का किरदार गोविंद तिरुवा निभा रहे हैं। सहयोगी निर्देशक संजय तिरूवा और मनोज पाठक हैं। नाटक में जगदीश तिरूवा संगीत की व्यवस्था कर रहें हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें