ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबारिश से सड़कों पर आया मलबा

बारिश से सड़कों पर आया मलबा

केबिल बिछाने के लिए खोद दी सड़क

बारिश से सड़कों पर आया मलबा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 13 Dec 2017 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग पर बारिश आने से मलबा और कीचड़ भर गया है। सड़क किनारे खोदी गई नालियों को भरा नहीं गया था। जिससे दिक्कत पैदा हो रही है। मिट्टी व कीचड़ से रोड पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द रोड की सफाई करवाने की गुहार लगाई है।

गरुड़ मोटर मार्ग पर कुछ माह पूर्व केबल बिछाने का काम चल रहा था। कंपनी ने केबल बिछाने के बाद मिट्टी को नहीं हटाया। बीती रात बारिश होने से सारी मिट्टी सड़क पर फैल गई है। जिससे गागरीगोल, बैजनाथ, बमराड़ी, सिमार, रवांईखाल सहित पूरी रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है। दुपहिया गाडि़यों को उससे अधिक परेशानी हो रही है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने विभाग से रोड पर पड़ी मिट्टी हटाने की गुहार लगाई थी। इसके बावजूद काम नहीं हुआ। जिससे परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण सुंदर सिंह, कैलाश सिंह, मोहन सिंह, रमेश सिंह, हिमांशु, राहुल, मनोज आदि ने बताया कि सड़क पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है। कई स्थान पर गाडि़या रपट रही हैं। उन्होंने विभाग से जल्द सड़क पर जमा मलबा और मिट्टी को हटाने की गुहार लगाई। इधर ईई आरके पुनेठा ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर मलबा भर गया था। जिसे हटाने के लिए मशीन भेजी गई है। जल्द ही सड़क की सफाई करवा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें