Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरQuiz Competition Promotes Science Awareness Among Students

हर्षित व गीता रहे अव्वल

समग्र शिक्षा अभियान के तहत विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने...

हर्षित व गीता रहे अव्वल
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 13 Nov 2024 07:16 PM
share Share

समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजन विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l सर्वप्रथम स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों जिन्होंने मुख्य क्विज प्रतियोगितामें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न कराई गई, बहुविकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, रैपिड फायर राउंड तथा बजर राउंड l मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कियाl इस अवसर पर इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता उत्पन्न होती है l स्थल संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर दीपचंद जोशी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर राजीव निगम द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में किया गया l कार्यक्रम का संचालन हेम चंद्र लोहुमी ने किया। इस अवसर पर विक्रम पिलख्वाल, नारायण कुमार, हरिओम कोरंगा जितेंद्र जोशी सहित अनेकों शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें