ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरतीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के उपनल संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। तीन सूत्रीय मांगों को...

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 03 Dec 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के उपनल संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। साथ ही मांग पूरी होने तक ‌अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। सैनिक कल्याण विभाग के उपनल कर्मी सातवें वेतनमान का लाभ, विभागीय संविदा और अगस्त महीने में आंदोलन के दौरान के रोके गए वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि सरकार आश्वासन तो दे रही है, लेकिन मांगे आज तक पूरी नहीं हुई हैं। इस मौके पर मोहन चंद्र कांडपाल, नरेंद्र दफौटी, धन सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, महेश चंद्र कांडपाल, सोबन सिंह बिष्ट, दीप चंद्र बिष्ट, कमला तिवारी, किशन सिंह रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें