ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरप्रदीप राणा साइकिल यात्रा के दूसरे चरण में रवाना

प्रदीप राणा साइकिल यात्रा के दूसरे चरण में रवाना

साइकिल सवार प्रदीप राणा उत्तराखंड की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। 22 हजार किमी साइकिल यात्रा के दूसरे चरण में वह पूरे राज्य का चक्कर साइकिल से लगाएंगे। विधायक चंदन राम दास ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर...

प्रदीप राणा साइकिल यात्रा के दूसरे चरण में रवाना
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 06 Oct 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

साइकिल सवार प्रदीप राणा उत्तराखंड की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। 22 हजार किमी साइकिल यात्रा के दूसरे चरण में वह पूरे राज्य का चक्कर साइकिल से लगाएंगे। विधायक चंदन राम दास ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के एसबीआई तिराहे से विधायक दास ने उन्हें फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा कि प्रदीप ने अपनी साइकिल यात्रा से जिले को एक पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदीप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर जिले को और गौरवांवित करेंगे। उन्होंने प्रदीप को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इधर प्रदीप ने बताया कि वह कपकोट से शामा होते हुए मुनस्यारी तक जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को आगे की यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने लोगों से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद वह यूरोप में साइकिल यात्रा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस मौके पर पिंडारी व्हील्स साइकिल एसोसिएशन के भूपेश कनवाल, प्रशांत मलड़ा, कमल साह जगाती, संजय वर्मा, रवि साह, योगेश परिहार, दीपक बाफिला, मनीष पांडे, मनोज ओली, प्रकाश साह, प्रशांत तिवारी, दिनेश दानू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें