Police Investigate Body Found Near Ice Cream Factory in Bageshwar आइसक्रीम फैक्ट्री के पास मिला ग्रामीण का शव, सनसनी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Investigate Body Found Near Ice Cream Factory in Bageshwar

आइसक्रीम फैक्ट्री के पास मिला ग्रामीण का शव, सनसनी

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जांच शुरू बागेश्वर, संवाददाता कोतवाली पुलिस क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 20 Sep 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
आइसक्रीम फैक्ट्री के पास मिला ग्रामीण का शव, सनसनी

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जांच शुरू बागेश्वर, संवाददाता कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नदीगांव स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के पास दोफाड़ निवासी एक व्यक्ति का शव मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोफाड़ गांव निवासाी 50 वर्षीय आनंद कालाकोटी पुत्र नंदन कालाकोटी का शव आइसक्रीम फैक्ट्री नदीगांव के पास मिलने की सूचना मिली। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भवाली से बाइक से आ रहा था। नदीगांव में जहां पर शव मिला वहां खून की उल्टी हुई हैं। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। मृतक का एक बेटा है जो कक्षा नौ में पढ़ता है। कोतवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी ने मामले में तहरीर नहीं सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।