सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों की हो काउंसलिंग
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों की पहचान करने और काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने और...

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों को चिह्नित करें। थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग करें। ऐसा करने पर होने वाली कार्रवाई से भी अवगत कराएं। इसमें किसी तरह की कोताही न बरतें। साइबर अपराध रोनके लिए अभियान चलाएं। यह निर्देश उन्होंने अपने कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए। एसपी ने कहा कि साइबर ठग लोगों को आसानी से अपनी जाल में फंसा रहे हैं। उन्हें अभियान चलाकर जागरूक करें। किसी तरह के लालच में नहीं आने की अपील लोगों से करें। आइटी एक्ट में जो भी अभियोग पंजीकृत किए हैं उनका तुरंत निस्तारण करें। सभी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, सीएलजी मेंबरों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यपारियों के साथ थाना स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता करें। मुख्यालय स्तर से जारी अभियानों का अपने अपने थाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते हुए साइबर अपराधों से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए। साइबर पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने वाले चालकों पर भी नजर रखें। नव वर्ष, उत्तरायणी मेले व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करें। मंदिरों एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त ड्यूटियां लगाने एवं पुलिस गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ अंकित कंडारी समेत सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।