Police Chief Chandrashekhar Ghodeke Meets Hotel Business Owners in Kausani for New Year Safety Guidelines बगैर आइडी प्रूफ के किसी को भी न दें होटल के कमरे, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Chief Chandrashekhar Ghodeke Meets Hotel Business Owners in Kausani for New Year Safety Guidelines

बगैर आइडी प्रूफ के किसी को भी न दें होटल के कमरे

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने कौसानी में होटल कारोबारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिना आईडी प्रूफ कमरे न देने, रात 10 बजे बाद डीजे न बजाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 30 Dec 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बगैर आइडी प्रूफ के किसी को भी न दें होटल के कमरे

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने नर्य वर्ष के स्वागत व इस साल के विदाई को लेकर कौसानी के होटल कारोबारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बगैर आईडी प्रूफ के किसी को भी कमरा न दें। साथ ही रात दस बजे बाद कोई भी होटल स्वामी डीजे नहीं बजाएगा। संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील भी उन्होंने की। एक होटल में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोग ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने, होटल बुकिंग पर गलत नंबर डालकर ठगी करने का भी प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी को अलर्ट रहना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देने, किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने को कहा। इस तरह की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करने को कहा। इस दोरान 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के बाद उन्होंने कौसानी थाने का निरीक्षण किया। 31 दिसंबर को होटल तथा ढावों की चेकिंग करने को कहा। पर्यटक स्थानों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश पंत के साथ होटल कारोबारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।