Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Arrest Shopkeeper with 18 Bottles of Illegal Liquor Amid Increased Checks for Local Elections
18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने कपकोट बाजार में दुकानदार विरेंद्र सिंह को 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 30 Dec 2024 09:39 PM

पुलिस ने एक दुकानदार को 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। दो खुली बोतल भी सीज की हैं। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दज्र किया है। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। कपकोट बाजार में विरेंद्र सिंह पुत्र जसमल सिंह की दुकान को चेक किया गया। जहां वह शराब पिलाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि आरोपित दुकानदार सुमगढ़ गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।