पाइनवुड में रंगोत्सव के विजेता सम्मानित
द पाइपवुड इंटरनेशनल स्कूल पनौरा में रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सफल विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि इस तरह के...

द पाइपवुड इंटरनेशनल स्कूल पनौरा में रंगोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सफल विद्याथियों को गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर हरीश बिष्ट कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उनके भीतर छुपी प्रतिभा का उदय होता है। वह बेहतर कल के लिए तैयार होते हैं। प्रधानाचार्य प्रदीप भाटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए। इसमें बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर त्रिलोक सोरागी, कमल कांडपाल, हिमांशु मेहता, राहुल, रेखा कपकोटी, संतोषी शाही, बबीता मेहता, वंदन, हेमा, गायत्री आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




